- गांव बिचपडी से स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक बिजली आंदोलन के तहत सैकड़ों व्यक्तियों ने आप ज्वाइन की
- हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी पिछले बकाया बिल भी होंगे माफ
–Aaj Samaj (आज समाज),World Dragon Boat Championship, पानीपत : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से हरियाणा में शुरू किया गया बिजली आंदोलन प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने गांव बिचपड़ी बिजली आंदोलन का अभियान जारी रखा। बिजली आंदोलन कार्यक्रम में डोर टू डोर जाकर हर परिवार वालों को दिल्ली और पंजाब की तरह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की वचनबद्धता की है। बिजली आंदोलन के तहत आम आदमी पार्टी को पसंद करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ज्वाइन किया। सुखबीर मलिक ने इस बिजली आंदोलन के बारे में लोगों के साथ चर्चा करते हुए बताया हमारी सरकार हरियाणा में बनते ही 300 यूनिट अपने प्रदेशवासियों को देगी, जिसमें लगभग हर परिवार को सालाना 21 हजार 600 रुपए से अधिक बचत होगी। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी एससी सेल राजकुमार मुंडे, जिला सचिव देवेन सलूजा, जिला जॉइंट सेक्रेटरी प्यारेलाल गुप्ता, सूरजभान राठी, मनमोहन सिंह, मुकेश शर्मा, रमेश कुमार अन्य साथी शामिल रहे।
- Festival Of Ideas: चुनाव यूपी से लड़ेंगे लेकिन दिल्ली पहुंचेंगे : अखिलेश यादव
- Festival Of Ideas: दिल्ली में दरबारी बदलते है दरबार नहीं : संजय बारू
- Festival Of Ideas: आज का समय राष्ट्र पुनर्जागरण का : उदय माहुरकर
Connect With Us: Twitter Facebook