Ambala News:चौपाल के लिए आई थी 4 लाख रुपए की ग्रांट, खर्च की मात्र 33 हजार, अंबाला के गांव के पूर्व सरपंच पर केस

0
177
Panipat News Accused of occupying the plot, case registered
Panipat News Accused of occupying the plot, case registered

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में पूर्व सरपंच ने चौपाल के लिए आई ग्रांट में 3.66 लाख रुपए का गबन कर दिया। चौपाल पर 4 लाख में से मात्र 33 हजार रुपए खर्च किए गए। गबन का खुलासा होने पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बराड़ा थाने की पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बराड़ा) सुशील मंगला ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि गांव तलहेड़ी में वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की ग्रांट मिली थी। जिसके बाद गुरदीप सिंह ने खंड कार्यालय में शिकायत सौंपी। आरोप लगाया कि गांव के पूर्व सरपंच हरीश कुमार ने वाल्मीकि चौपाल के लिए आए 4 लाख रुपए का गबन किया है। शिकायत मिलने के बाद खए मनीष कुमार ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि वाल्मीकि चौपाल पर मात्र 33,707 रुपए खर्च किए गए। बकाया राशि 3,66,293 रुपए का पूर्व सरपंच हरीश कुमार द्वारा का गबन किया गया है। बराड़ा थाने की पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।