Aaj Samaj (आज समाज),Explosion Occurred While Grinding Sulfur Potash,पानीपत : शहर के शिवनगर में विस्फोटक सामग्री पीसने के दौरान हुए विस्फोट से एक 13 वर्षीय बच्चा झुलस गया, जिसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित बच्चे की मां फैक्टरी मालिक दो भाइयों को कसूरवार ठहराते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जानकारी मुतबिक पुलिस को दी शिकायत में बबैल रोड स्थित शिवनगर निवासी सुधा ने बताया कि वह चार बेटियों और तीन बेटों की मां है। उनका बेटा शिवा (13) है, जो कि पांचवी कक्षा में पढ़ता है। उसने बताया कि कॉलोनी में जगबीर और जगपाल दो भाइयों ने श्री राम स्टील के नाम से अलमारी फैक्टरी खोली हुई है। शिव को जगबीर और जगपाल ने बुलाकर कहा कि यह गंधक पोटाश (विस्फोटक सामग्री) ले जा और इसे पीस कर ले आ। सुधा ने बताया कि यह वाकया 6 नवंबर की दोपहर करीब ढाई बजे का है, करीब 1 किलो गंधक पोटाश लेकर शिव घर गया। वहां ले जाने के बाद वह उसे पीसने के लिए वजनदार चीज को उसे पर मरने लगा तो इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग भी लग गई साथ ही शिव को भी आग ने अपनी लपटों में ले लिया। शिव बुरी तरह से झुलस गया, फिलहाल निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
- Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में 7.0 की तीव्रता का भूकंप, तीन बार हिली धरती
- United Nations Chief: बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा गाजा
- Cash For Query Row: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश
Connect With Us: Twitter Facebook