Chandigarh Crime News : 967 ग्राम हेरोइन, 267 किलो भुक्की बरामद

0
88
Chandigarh Crime News : 967 ग्राम हेरोइन, 267 किलो भुक्की बरामद
Chandigarh Crime News : 967 ग्राम हेरोइन, 267 किलो भुक्की बरामद

नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान जारी, 356 स्थानों पर छापेमारी करके 87 नशा तस्कर काबू किए

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने अपना छापेमारी अभियान युद्ध नशे विरुद्ध जारी रखते हुए कुल 356 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुल 63 एफआईआर दर्ज करके 87 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ 156 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 24,592 हो गई है। इन छापेमारियों के नतीजे के तौर पर गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे में से 967 ग्राम हेरोइन, 267 किलो भुक्की और 1869 नशीली गोलियां/ कैपसूल बरामद हुए हैं।

पूरे प्रदेश में एक साथ हुई छापेमारी

यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिशनरों, डिप्टी कमिशनरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से नशों विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

1200 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया भाग

विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 75 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 377 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ नशा तस्करों और उनके नेटवर्क पर प्रहार कर रही है। पिछले करीब पांच माह में प्रदेश पुलिस ने एक हजार किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है और करीब 25 हजार से ज्यादा नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजना अपने आप में पुलिस की कार्यप्रणाली की गवाही दे रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीमा पार से नशे के साथ तस्करों को मिल रहा ‘स्पेशल गिफ्ट