79th Independence Day Celebration, (आज समाज), नई दिल्ली: देश में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचीर से इस दफा 12वीं बार तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद सशस्त्र बलों के सफल आपरेशन सिंदूर के लिए सेनाओं की जमकर तारीफ की। बता दें कि 15 अगस्त, 1947, इतिहास में उस दिन के रूप में अंकित है जब भारत को एक लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली थी।
आपरेशन सिंदूर के वीरों को मेरा सलाम : मोदी
प्रधानमंत्री ने आपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों को सलाम करते हुए कहा, हमारी सेनाओं ने दूश्मनों को ऐसी सजा दी जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी। आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में धर्म पूछकर निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाईं। यह बर्बर कृत्य कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके जवाब में देश की सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सशस्त्र बलों का यह सफल आपरेशन काबिलेतारीफ है। दुनिया ने सब देखा।
सेनाओं को दी गई थी खुली छूट
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि 22 अप्रैल के बाद सेनाओं को भारत की प्रतिक्रिया की योजना, समय व लक्ष्य तय करने की पूरी आजादी दी गई थी। बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी और इसके प्रतिशोध में सशस्त्र बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, इस आपरेशन की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया।
‘नया भारत’ की थीम के साथ मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर, देश स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों को याद करता है और उनका सम्मान करता है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से समारोह का नेतृत्व करते हैं और तिरंगा फहराते हैँ। इसके बाद राष्ट्रगान का भव्य गायन होता है और राष्ट्र के नाम संबोधन होता है। इस वर्ष, 79वें स्वतंत्रता दिवस ‘नया भारत’ की थीम के साथ मनाया जा रहा है।
संबोधन से पहले दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं और ‘विकसित भारत’ के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने लिखा, सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करे। जय हिंद!
यह भी पढ़े : Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्यता को लेकर डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा