Haryana News: हरियाणा में बनेंगी 6 आईएमटी

0
54
Haryana News: हरियाणा में बनेंगी 6 आईएमटी
Haryana News: हरियाणा में बनेंगी 6 आईएमटी

अंबाला और फरीदाबाद में 2-2 और जींद रेवाड़ी में 1-1 आईएमटी की जाएगी विकसित
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अंबाला, फरीदाबाद, जींद और रेवाड़ी में नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बनेंगी। अंबाला और फरीदाबाद में 2-2, जींद और रेवाड़ी में 1-1 आईएमटी का निर्माण होगा। इन 6 आईएमटी के निर्माण के लिए करीब 5,500 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। 12 हजार एकड़ जमीन की जरूरत अकेले जींद आईएमटी के लिए होगी। हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने व निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में आईएमटी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।

भूमि मालिकों की मर्जी से जमीन लेगी सरकार, ई-भूमि पोर्टल इच्छुक किसान कर सकते है आवेदन

आईएमटी निर्माण के लिए हरियाणा सरकार भूमि मालिकों की मर्जी से जमीन लेगी। जमीन बेचने के इच्छुक किसान खुद हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम के ई-भूमि पोर्टल पर पेशकश कर सकते हैं। इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन होंगे। इसमें किसान मर्जी की रेट भी मांग सकते हैं। हालांकि उस इलाके के कलेक्टर रेट और बाजार कीमत के हिसाब से सरकारी अफसर बातचीत के जरिए मोलभाव करेंगे।

यहां पर बनेंगी आईएमटी, इतनी होगी जमीन की जरूरत

पहली आईएमटी के लिए अंबाला सिटी के खैरा, नग्गल व नडियाली इलाके के पास 2000 एकड़ जमीन की जरूरत है। दूसरी आईएमटी निर्माण के लिए नारायणगढ़ में चेची माजरा, डेरा, हमीदपुर व टोका गांवों में 3000 एकड़ जमीन की जरूरत है। जींद में दो नए एक्सप्रेस-वे 152-डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं। यहां पर आईएमटी के लिए 12,000 एकड़ जमीन की जरूरत है।

फरीदाबाद में 13500 एकड़ में बनेंगी दो आईएमटी

फरीदाबाद में 2 आईएमटी बनाने की योजना है। दोनों जगह कुल 13,500 जमीन की जरूरत होगी। पहली 4500 एकड़ में बनेगी। जिसमें खेड़ी कलां, नचोली, ताजपुर, धनकौला, शाहबाद, ताजापुर, बदरपुर सेद, साहुपुरा, सोताई, सुनपर, मलेरना, जाजरू, भैंसरावली, फतुपुरा, बुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा, तिगांव सेक्टर : 94ए, 96, 96, 97ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 व 142 शामिल हैं। दूसरी आईएमटी के लिए फरीदाबाद और पलवल में 9000 एकड़ जमीन की जरूरत होगी।

रेवाड़ी में 500 एकड़ में होगा आईएमटी का निर्माण

रेवाड़ी में 5000 एकड़ में आईएमटी बनेगी। इसके लिए सरकार खेड़ा, आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहराई, रोझुवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पार्थल, शादीपुर, सुरखपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मौला गांवों में जमीन ढूंढ रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी