5 soldiers killed, more than 10 injured in an encounter with Naxalites: नक्सलियों के साथ मुठभेढ़ में 5 जवान शहीद, 10 से अधिक घायल

0
434

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मेंबीजापुर और सुकमा जिलेमें नक्सलियों केसीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलोंपर हमला किया। सुरक्षबालों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए । इस मुठभेड़ में 12 अन्य जवान घायल हुए हैं। घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए हैं तथा 12 अन्य जवान घायल हुए हैं। पाल ने बताया कि शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से तथा सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से करीब दो हजार जवान शामिल थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.