Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा और आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा एवं आदर्श एक विश्वास के प्रधान नवीन मुंजाल एवं उप प्रधान कशिश ढींगरा की अध्यक्षता में सामान्य जनता के लिए एक स्वास्थ्य शिविर और मेडिकल जागरूकता शिविर (आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा 48वां शिविर) का आयोजन गुरुवार सुबह 10 बजे पानीपत, सेक्टर 25 के मालिक पेट्रोल पंप के पीछे, एससीओ 7-8 पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर अवनीत कौर और वार्ड 20 के पार्षद लोकेश नांगरू पानीपत ने विशेष तौर पर शिरकत की।

अतिथियों एवं डॉक्टर का फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया
इस शिविर में प्रतिष्ठित डॉ वरुण आर्य (एमबीबीएस, डीएनबी, बोगनविलिया हॉस्पिटल), डॉ प्रशांत शर्मा (बीडीएस एमडीएस, डॉ अर्जुन श्रीधर (केयर डेंटल) डॉ श्रेया मिड्ढा(डाइटिशियन)जतिन अरोड़ा (अरोड़ा ऑप्टिकल ) द्वारा आंखों, दांतों, हृदय व अन्य शारीरिक रोगों की फ्री में जांच की गई। डॉ वरुण आर्य जी ने मौजूद सभी व्यक्तियों को सीपीआर के बारे में एक प्रैक्टिकल एक्टिविटी के द्वारा बताया कि किस तरह सीपीआर देकर किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं। मुख्य अतिथि मेयर अवनीत कौर और एमसी वार्ड 20 के लोकेश नांगरू रहे। शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा एवं उप प्रधान सीए रविंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों एवं डॉक्टर का फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
आम जनता ने डॉक्टर से अपने रोगों से संबंधित प्रश्न पूछे
इस शिविर में लगभग 109 से अधिक मेंबरों और आम जनता ने डॉक्टर से अपने रोगों से संबंधित प्रश्न पूछे और जांच करवाई। शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आगे भविष्य में भी हम इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि सभी सीए मेंबर्स, विद्यार्थियों और आम जनता को फायदा हो और इन शिविर के माध्यम से उन सभी के पास जानकारी हो कि रोगों से किस प्रकार बचा जा सकता है और उन्होंने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन सीए कुणाल कथूरिया ने किया।
- Canada Visa Services: भारत ने कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया
- Rahul Gandhi Turns Porter: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली की ड्रेस में सिर पर सूटकेस उठाए दिखे राहुल गांधी
- Lucknow CSM School News: लखनऊ के स्कूल में 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत!
Connect With Us: Twitter Facebook