45 percent of Indians work on this salary: इतने वेतन पे काम करतें हैं 45 फीसदी भारतीय

0
351

नई दिल्ली। सरकार द्वारा जारी किए गए सर्वे के अनुसार भारत में 45 फीसदी लोग 10 हजार से भी कम वेतन पर नौकरी करते हैं। इनमें अगर पुरूष और महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं को पुरूषों से भी कम वेतन मिलता है। गांव और शहरों के बीच की खाई भी इनके बीच अपनी भुमिका निभा रही है। सर्वे के अनुसार जो महिलाएं और पुरुष नौकरी करते हैं, वो कैजुअल और स्वंय का कार्य करने वालों से ज्यादा कमाते हैं।