Bawariya Gang: बावरिया गैंग के सरगना सहित 4 बदमाश गिरफ्तार

0
117
Bawariya Gang: बावरिया गैंग के सरगना सहित 4 बदमाश गिरफ्तार
Bawariya Gang: बावरिया गैंग के सरगना सहित 4 बदमाश गिरफ्तार

मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है गैंग का सरगना
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बावरिया गैंग के सरगना सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गैंग का सरगना टीटू मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है, जो आजकल फरीदाबाद के कुरैशीनगर में किराए पर मकान लेकर रहता है।

पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो उसके खिलाफ हरियाणा और राजस्थान में रेप, लूट, चोरी और डकैती के 10 से अधिक मामले दर्ज मिले। रेवाड़ी में भी बदमाशों ने ननद-भाभी के साथ रेप कर 22 तोला सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह 3 बेटियों का पिता भी है। एक बेटी की शादी कर चुका है। उसने अपने दामाद को भी गैंग में बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी थी।

10 साल पहले अपने भाइयों को साथ लेकर बनाया गैंग

इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि भरतपुर निवासी टीटू ने करीब 10 साल पहले अपने भाइयों को साथ लेकर गैंग बनाया। टीटू ने सबसे पहले अपने ताऊ के लड़के रामबाबू को साथ मिलाया। शुरूआत में इस गैंग ने अपने समाज से बाहर वारदातें कीं, लेकिन अब समाज के लोगों के परिवारों को ही निशाना बना रहा है।

संजू गैंग के सरगना टीटू का दामाद

दूसरा बदमाश महेंद्रगढ़ के गागड़वास गांव का संजू है। संजू गैंग के सरगना टीटू का दामाद भी है। टीटू ने उसे बेटी की शादी के बाद गैंग में शामिल कर लिया। टीटू दामाद के साथ लूट और रेप की 3 घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

रामबाबू टीटू के ताऊ का लड़का

तीसरा बदमाश रामबाबू है, जो गैंग सरगना टीटू के ताऊ का लड़का है। रामबाबू वर्तमान में राजस्थान के चुरू जिले के मीणा की ढाणी गांव में रहता है। रामबाबू की शादी नहीं हुई है। सबसे पहले उसे ही टीटू ने अपने गैंग शामिल किया था।

टीटू के साथ बाग ठेके पर लेता था मदन

चौथा बदमाश हिसार के नारनौंद निवासी मदन है। मदन ने काफी समय पहले टीटू के साथ पार्टनरशिप में अमरूद का बाग ठेके पर लिया था। यहीं से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई और बाद में लूटपाट की वारदात को साथ अंजाम देने लगे। मदन शादीशुदा है, जिसकी एक छह साल की बेटी भी है।

महिलाओं के साथ करते थे दरिंदगी

पुलिस के मुताबिक, बावरिया गैंग के लोग हर लूट और डकैती की घटना के बाद घर में मौजूद महिलाओं के साथ दरिंदगी करते थे। महिलाओं की कपड़े उतरवा कर उनके वीडियो बनवा लेते थे। ताकि पुलिस को शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

यह भी पढ़े : पलवल में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद भी किया सुसाइड