यूपी के बागपत के रहने वाले थे युवक
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गत देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने का भी समाचार है। हादसा हाईवे-44 पर सोनीपत के सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास हुआ। यहां पर युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद गाड़ी में आग लग गई। इससे 2 युवकों की मौके पर हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। उन्होंने अस्पताल लाया गया, लेकिन एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। मरने वाले तीनों युवक यूपी के बागपत के रहने वाले हैं। वह मुरथल के ढाबे पर पराठे खाने के लिए आए थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा है।
बेकाबू होकर सामने चल रहे ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो
बागपत के बिनोली का प्रिंस, शेखर उर्फ आदित्य, विशाल और सिरसली का सचिन गुरुवार को मशहूर मुरथल के ढाबे पर पराठे खाने आए थे। देर रात पराठे खाकर घर लौट रहे थे। इस बीच सोनीपत के सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में आग लग गई।
गाड़ी में सवार चौथे युवक की हालत नाजुक
हादसे में सचिन और प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार चौथे युवक विशाल की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगने के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत बहालगढ़ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीमों ने आग बुझाई और घायलों को युवकों को पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : जींद में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी