29 killed in terrorist attacks: Burkina Faso: आतंकी हमलों में 29 लोगों की मौत: बुर्किना फासो

0
372

औआगादौगौ। पश्चिम अफ्रीका का ‘लैंडलॉक’ देश उत्तरी बुर्किना फासो में दो अलग-अलग आतंकवादी हमले में कम से कम 29 आम नागरिक मारे गए हैं।
पहली घटना में आतंकवादियों द्वारा किये गए कार बम विस्फोट में पांच लोग मारे गये तथा छह अन्य लोग घायल हो गयी जबकि दूसरी घटना में खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे कुछ मोटरसाइकिल सवारों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें 14 से अधिक लोग मारे गये। यह घटना पहली घटना वाली जगह से लगभग 50 किलोमीटर दूर घटी।
स्थानीय मीडिया बुर्किना 24 की रिपोर्ट के अनुसार इन नृशंस हत्याओं के बाद परिवहन सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए सभी जरूरी कदम को उठाने का आश्वासन दिया है।