Haryana News: हरियाणा के 15 एचसीएस अफसर बने आईएएस

0
56
Haryana News: हरियाणा के 15 एचसीएस अफसर बने आईएएस
Haryana News: हरियाणा के 15 एचसीएस अफसर बने आईएएस

केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, 9 को प्रोविजनल प्रमोशन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 15 एचसीएस अफसर आईएएस प्रमोट कर दिए गए है। केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 9 एचसीएस अधिकारियों को प्रोविजनल प्रमोशन दी गई है। जिनको प्रमोशन मिली है। उनमें 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अधिकारी है। साल 2002 बैच के 9 एचसीएस अधिकारियों को प्रोविजनल आईएएस बनाया गया है। इन 9 अधिकारियों के खिलाफ हिसार कोर्ट में चार्जशीट लंबित है।

कोर्ट की ओर से फैसला यदि इन एचसीएस अधिकारियों के पक्ष में आता है तो उन्हें 4 अगस्त की ही तारीख से आईएएस के पद पर पदोन्नति की स्वीकृति मानी जाएगी। अभी 15 अफसरों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, तीन का बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा में आईएएस के 225 पद स्वीकृत हैं। अब 15 नए एचसीएस अफसर के आईएएस बनने के बाद अब इनकी संख्या 184 हो गई है।

इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन

विवेक पदम सिंह और डॉ. मुनीश नागपाल को 2021 सिलेक्शन ईयर लिस्ट, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा तथा सुशील कुमार को 2022 सिलेक्शन ईयर, वर्षा खनगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येन्द्र दूहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार एवं वंदना दिसोदिया को 2023 का सिलेक्शन ईयर और जयदीप कुमार एवं समवर्तक सिंह खनगवाल को 2024 का सिलेक्शन ईयर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम