Yuvraj Singh apologizes for racist remarks: युवराज सिंह ने जातिसूचक टिप्पणी के लिए मांगी माफी

0
658

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आॅलराउंडर युवराज सिंह ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है। युवराज ने ट्विटर के जरिए कहा कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह उसके लिए वह माफी मांगते हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनकी बातचीत (लाइव इंस्टाचैट) का वीडियो क्लिप वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के बारे में कथित जातिवादी टिप्पणी की थी।
शुक्रवार को ट्वीट कर युवराज ने कहा, मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। युवराज ने कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कभी जाति, रंग, पंथ, लिंग के आधार पर पक्षपात में यकीन नहीं करता। मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है और आगे भी ऐसा ही जीना चाहता हूं। मेरा मानना है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। भारत और भारतीयों के लिए मेरा प्यार असीम है।
युवराज सिंह के उस वीडियो के वायरल होने के साथ ही ट्विटर पर ‘युवराज सिंह माफी मांगो’ ट्रेंड होने लगा था। हिसार में इसको लेकर युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। हरियाणा के हिसार जिले के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। लिखित शिकायत में कहा गया कि सोशल मीडिया पर सोमवार से वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित शर्मा से बातचीत में युवराज जातिसूचक टिप्पणी करते दिखे। इस टिप्पणी से पूरे देश के दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।