Youtuber Jyoti Malhotra Arrest: पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी यूट्यूबर ज्योति

0
146
Youtuber Jyoti Malhotra Arrest: पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी यूट्यूबर ज्योति
Youtuber Jyoti Malhotra Arrest: पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी यूट्यूबर ज्योति

गुलमर्ग, डल लेक व लद्दाख की पैंगोंग लेक पर घूमी
Youtuber Jyoti Malhotra Arrest (आज समाज) हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। जिसमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक तक शामिल है। लद्दाख का पैंगोंग एरिया लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल चीन से सटा है। ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है।

हिसार पुलिस की जांच में यह भी सामने आ चुका है कि पहलगाम आतंकी हमले से 2 महीने पहले वह पाकिस्तान गई थी। ऐसे में उस पर शक गहराता जा रहा है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए पहुंची थी। वह कश्मीर ही नहीं गई, बल्कि इससे पहले उसने पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। राजस्थान के थार में उसने रात गुजारी, बाजरे की रोटी खाई, बकरी का दूध पिया और निकाला। अपने वीडियो में फेंसिंग तक दिखा दी।

चीन, नेपाल और भूटान भी गई थी ज्योति

ज्योति ने 1 साल के भीतर जितने भी ट्रैवल ब्लॉग बनाए हैं, उनमें उसका फोकस उन्हीं देशों पर रहा जिनकी बाउंड्री भारत के साथ लगती है। पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद वह चीन, भूटान, नेपाल गई। यहां पर कई वीडियो बनाए। थाइलैंड के दौरे के दौरान भारतीय समाज के लिहाज से तो उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए हैं।

पाकिस्तान जाने को लेकर दिखी क्रेजी

पिछले साल 2024 में ज्योति पाकिस्तान गई थी। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ में उसने इनकी जानकारी दी। 10 दिन का वीजा लगने के बाद वह काफी खुश दिखी। पाकिस्तान जाने से पहले उसने अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद बाहर बने कॉरिडोर में वीडियो शूट कर बताया कि उसका 10 दिन का पाकिस्तान का वीजा लगा है। 1 साल की मेहनत के बाद ये वीजा मिल पाया है। ज्योति ने वीडियो में बताया कि अब वह पाकिस्तान जाकर लाहौर और वहां की लाइफ दिखाने वाली है।

लाहौर में पुलिस के साथ चाय पी, अटारी-वाघा बॉर्डर का वीडियो बनाया

भारत से अटारी बॉर्डर क्रॉस कर वाघा पहुंची ज्योति ने पहले दिन लाहौर में जाकर पाकिस्तान की हरि ट्रेन का वीडियो बनाया। इसी वीडियो में एक पुलिसवाला उसे चाय के 3 कप पकड़ाता हुआ नजर आता है। ट्रेन में ज्योति पाकिस्तान के पुलिसवाले के साथ चाय शेयर करती है और इसे पीने से पहले कप टकराते हुए चीयर्स भी कहती है।

12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़े

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज कर दी। अरेस्ट के 24 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए। इस दौरान लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बारिश और तूफान का अलर्ट