सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल 

0
400
Youth killed in road accident, one injured
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित गांव लहरोदा बाइपास के पुल के नीचे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिस पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सिहमा से नारनौल आ रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार गांव सिहमा निवासी 23 वर्षीय युवक नीरज कुमार पुत्र महेश गोयल व 22 वर्षीय मनोज पुत्र सज्जन सिंह सुबह करीब साढ़े छह बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सिहमा से नारनौल आ रहे थे। जब वे लहरोदा बाइपास के पुल के पास पहुंचे तो नारनौल की ओर से जा रहे एक ट्रक चालक ने रेवाड़ी मार्ग की ओर जाने वाले बाइपास पर चढऩे के लिए मोड़ दिया। जो सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया। मोटरसाइकिल पर सवार नीरज व मनोज को गंभीर चोट आई है।

घटना में मनोज के एक पैर व हाथ को गंभीर चोट आई

बताया जाता है कि इस घटना में मनोज एक पैर व हाथ को गंभीर चोट आई है। दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया तथा मनोज को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि नीरज अपने मल्टी स्टोर के उद्घाटन के लिए नारनौल जा रहा था। रास्ते में यह घटना घटित हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

 ये भी पढ़ें :  जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti

 ये भी पढ़ें :  बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook