गुरदासपुर : धरती नाथ मंदिर में योगी बाबा भैरवनाथ की बरसी मनाई

0
874
Dharti Nath Temple
Dharti Nath Temple

गगन बावा, गुरदासपुर :
धरती नाथ मंदिर बटाला रोड में योगी सोमनाथ की अध्यक्षता में सिद्ध योगी भैरव नाथ की बरसी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पंडित गगन शर्मा ने बताया कि बाबा भैरव नाथ जो कि एक सिद्ध योगी थे, उनको समाए हुए आज 1 वर्ष हो चुका है, इसी उपलक्ष्य में आज मंदिर में हवन यज्ञ किया गया और बाबा जी की समाधि पर भोग लगाया गया। दूर प्रदेश से आये सभी भक्तों द्वारा योगी भैरवनाथ जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में सभी भक्तों को अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें अरुण सलहोत्रा द्वारा विशेष सेवा निभाई गई। इस मौके पर विजयनाथ, महंत जतिनाथ, शक्तिनाथ, महंत सोमनाथ, सागरनाथ, शनिनाथ, पवन कुमार, जतिन्दर कुमार आदि मौजूद थे।