जीवन शैली में योगा अभ्यास को निरंतर अपनाना चाहिए : नीतू नागपाल

0
347
Yoga practice should be adopted continuously in lifestyle: Neetu Nagpal

आज समाज डिजिटल, अंबाला कैंट : 

आजादी के अमृत महोत्सव, स्वर्ण भारत की ओर मुहिम के तहत चल रही है सेवाओं में अंबाला कैंट के स्थानीय स्थल पर योगा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबाला कैंट की सुप्रसिद्ध योग शिक्षिका एकता डांग उपस्थित रही। कार्यक्रम में महिलाओं ने जोश और उमंग के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा शारीरिक अभ्यास , प्राणायाम तथा आसनों से अपने आंतरिक अंगों को सुदृढ़ करने वाले बहुत से रोगमुक्त आसनो को करके लाभ प्राप्त किया।

डांग ने बताया कि संस्था द्वारा चलाई गई इस मुहिम में सेवाओंं का प्रवाह निरंतर चलता जा रहा है और भविष्य में भी अन्य सामाजिक सेवाओं के अलावा अपनी ओर से योग सेवाएंं निरंतर जारी रहेगी। मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यों में नीतू, डोली, गुंजन, रेनू ,रीटा, प्रभा ,निधि ,वंदना, गुरप्रीत ,निधि, अंजू , मेघा रहे।

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास हुआ हंगामा, 2 गुटों में जमकर चले लात-घूंसे

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है

SHARE