Dr. M.K.K. Arya Model School में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन

0
10
Dr. M.K.K. Arya Model School
Dr. M.K.K. Arya Model School

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. M.K.K. Arya Model School,पानीपत: डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल पानीपत के तत्वाधान में विद्यालय के प्राचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा अंजली दीवान के कुशल मार्गदर्शन में ‘अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष इस समारोह को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर व शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, मीरा मारवाह जी के द्वारा किया गया जो ज्योति, ज्ञान और दिव्यता के मार्ग को दर्शाता है। सर्वप्रथम खेल विभागाध्यक्ष बनेश शर्मा, विशाल बल्हारा, प्रवीण चौहान विजेंद्र और बबीता के मार्गदर्शन में विद्यालय के बैंड समूह द्वारा प्रांगण में संगीत की मधुर ध्वनि तथा कदमताल में स्काउट व गाइड में समूह ने प्रवेश कर अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया जो सभी को रोमांचित कर देने वाला था साथ ही झंडा फहराया गया।

नेता जन्म से नहीं होते, बल्कि जीवन के अनुभवों से बनते हैं: प्रधानाचार्य

इसके उपरांत विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विद्यालय गीत” हम बच्चे इस विद्यालय के इसकी शान बढ़ाएंगे “गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि नेता जन्म से नहीं होते, बल्कि जीवन के अनुभवों से बनते हैं”। छात्रों में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से ही इस प्रकार के समारोह आयोजित किए जाते है विद्यालय कमेटी द्वारा साक्षात्कार और चयन के बाद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अलंकृत किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य मधुप परासर ने चारों सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा व शक्ति के कप्तानों को सैशे और टाई प्रदान की। उन्होंने कैबिनेट के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि वह अपने विद्यालय के प्रति सभी कर्तव्यों का पालन करेंगे और अपने उत्तरदायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि उनमें अपने विद्यालय के प्रति उत्तरदायित्व की भावना होगी, तभी वे दृढ़ निश्चय और परिश्रम के बल पर आकाश की ऊंचाइयों को छू सकते हैं, वहीं विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।

इस समारोह में विद्यालय हैड बॉय उत्सव और हैड गर्ल तंजील ने प्रधानाचार्य व अध्यापकगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विद्यालय के सभी कार्यों को पूर्ण निष्ठा व लगन से निभाएँगे। कैबिनेट के सदस्यों ने विद्यालय प्राचार्य श्री मधुप परासर को विश्वास दिलाया कि वह अपने उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निभाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया सुश्री मीरा मारवाह ने कैबिनेट के सभी सदस्यों को नेतृत्व, एकता, अनुशासन और नैतिकता में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की बात कही। अलंकृत छात्र- छात्राओं को इस वर्ष की जिम्मेदारियों को पूरा करने की बात कही। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE