प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
डीसी पार्थ गुप्ता ने खनन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कही भी अवैध खनन हो रहा है तो उसको सख्ती से निपटे। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी इसमें लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य सचिव ने की जिला अधिकारियों से बात
शुक्रवार को मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने प्रदेश में चल रहे अवैध खनन के बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग से एसपी और डीसी के साथ बैठक की और वैध और अवैध क्षेत्र में चल रहे खनन के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह खनन के मामले को सख्ती से निपटे, किसी प्रकार की अवैध खनन वाले के साथ ढिलाई न करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारी उनके जिले में हो रहे अवैध खनन की समीक्षा करें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विडियों कांफ्रैंस के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सर्तकता से कार्य करें इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करेगी कमेटी
यह कमेटी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर हो रहे खनन के बारे में विस्तार से जानकारी लेगी और अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अवैध माईनिंग कर रहा है उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि खनन जोन का स्टॉक चैक करें और खनन कर रहे लोगों के क्षेत्र की बाउंडरी बनवाए ताकि वह अवैध जमीन पर जाकर खनन न कर सकें। गांव में चैकि ग करें कही पर कोई अवैध खनन तो नही कर रहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नाके बंद किए जाए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार, एसडीएम रादौर सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, आरटीए कुलदीप कुमार, हरियाणा प्रदूषण बोर्ड के आरओ निर्मल कुमार, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत


