Yamunanagar News : पिलखनवाला गुरुद्वारे से बैटरी चोरी

0
235
Yamunanagar News : पिलखनवाला गुरुद्वारे से बैटरी चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक पर बैटरा ले जाते चोर

Yamunanagar News : कुलदीप हर्ष। साढौरा। बाइक सवार दो चोरों ने गांव पिलखनवाला (Pilkhanwala) के गुरुद्वारे (Gurdwara) से बैटरी चोरी कर ली।

गुरुद्वारा प्रधान जयपाल सिंह की शिकायत पर पुुलिस ने चोर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुद्वारा यादगार बाबा बंदा सिह बहादुर में प्रधान पद पर कार्यरत है।

8 जुलाई को गुरुद्वारा से घर चला गया और जब शाम को साढ़े 6 बजे गुरुद्वारा साहिब में पाठ करने पहुंचा तो इन्वर्टर (Inverter Battery) का बैटरा गायब था।

गुरुद्वारा मे लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की फुटेज करने पर दो चोर बैटरा चोरी करके ले जाते नजर आए। इसके बाद दोनों ने वहां रखे बैटरे को उठाया और बाइक पर लादकर फरार हो गए।

एसएचओ (SHO) अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : तीन तलाक बोलकर घर से निकाला