Yamunanagar News : पॉलीथिन के इस्तेमाल पर दुकानदारों से वसूला जुर्माना

0
225
Yamunanagar News : पॉलीथिन के इस्तेमाल पर दुकानदारों से वसूला जुर्माना
जांच करते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर

Yamunanagar News : कुलदीप हर्ष। साढौरा। नगरपालिका (Municipality, Sadhaura) के सेनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector) फूल कुमार द्वारा बाजार का औचक निरीक्षण करने के दौरान चार दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन (Polythene) का प्रयोग करते हुए पाया गया। इन दुकानदारों से 2500 रुपए जुर्माना (fine) वसूलने के अलावा पॉलीथिन को जब्त कर लिया गया।

फूल कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दुकानों पर जांच करके सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use plastic) का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं पॉलीथिन की जगह कागज या जूट के थैले रखने को भी प्रेरित किय जा रहा है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : पिलखनवाला गुरुद्वारे से बैटरी चोरी