World Breastfeeding Day : एक अगस्त से तक अगस्त मनाया जाएगा विश्व स्तनपान दिवस : मीरा

0
82
World Breastfeeding Day : एक अगस्त से तक अगस्त मनाया जाएगा विश्व स्तनपान दिवस : मीरा
महिलाओं को जागरूक करते हुए सुपरवाइजर शालू।

(World Breastfeeding Day) तिगांव। नजदीक के गांव घरौंडा में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक बल्लभगढ़ ग्रामीण मीरा की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत गांव की गर्भवती महिला, दुधात्री महिलाओं को स्तनपान का महत्व समझाया जाएगा और महिलाओं को जागरूक कर शपथ दिलाई जाएगी। इस वर्ष विश्व स्तनपान दिवस का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना है वह शिशु को बेहतर पोषण और जन समुदाय को प्रेरित करना है।

इस क्रम में सुपरवाइजर शालू ने बताया कि बताया गया कि आज गांव घरौंडा में गर्भवती महिला , दुधात्री महिलाओं को स्तनपान का महत्व समझाया गया। जिसमें महिलाओं को बताया कि मां का दूध न केवल बच्चें के लिए जरूरी है बल्कि मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर करवाना चाहिए स्तनपान

मां का दूध बच्चे की रोगों से लडऩे की क्षमता को भी बढ़ाता है। इसलिए बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान करवाना चाहिए, जिससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा हो सके। वहीं महिला को कम से कम 2 वर्ष तक स्तनपान करवाते हुए बच्चे के छह महीने के बाद ऊपरी आहार शुरू करना चाहिए। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े : Faridabad News : पूरा किया जाएगा 23 हजार पौधों का लक्ष्य