पंचायती जमीन कब्जामुक्त न कराने पर बढ़ा विवाद, डीसी महिला सरपंच को कर चुके सस्पेंड
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में प्रशासन द्वारा पंचायती जमीन कब्जामुक्त न कराने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पंचायती जमीन कब्जा मुक्त न होने पर आज गांव माजरा की सरपंच नेहा शर्मा ने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन तभी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इससे पहले नेहा शर्मा ने समर्थकों सहित गांव में रैली निकाली। इसके बाद वह शहजादपुर के त्रिवेणी चौक पर पहुंच गईं और खुद को आग लगाने की कोशिश की। तभी पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान सरपंच के समर्थकों और पुलिस में झड़प भी हुई। गौरतलब है कि नेहा शर्मा ने 26 जून को प्रशासन को एक एफिडेविट दिया। उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों के पास कोई भी कोर्ट के स्टे का आॅर्डर नहीं था। फिर भी प्रशासन ने कब्जा नहीं हटवाया। इस बदनामी को मैं सहन नहीं कर पा रही हूं। इसलिए 2 जुलाई को शहजादपुर की त्रिवेणी चौक पर आत्मदाह कर लूंगी। इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। वहीं मंगलवार रात डीसी अजय सिंह तोमर ने सरपंच नेहा शर्मा को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आत्मदाह की धमकी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।
कब्जा खाली कराए बैगर लौटा था प्रशासन, सरपंच ने जताई थी नाराजगी
माजरा गांव की महिला सरपंच नेहरा शर्मा ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। पंचायत ने रेजोल्यूशन पास किया कि इनसे कब्जा खाली कराया जाएगा। हमने इसे लेकर प्रशासन को लेटर लिखे थे। 24 जून को कब्जा खाली कराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गई। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी माजरा गांव पहुंचे, लेकिन कब्जा खाली करवाए बगैर लौट गए।
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का तटबंध टूटा
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को 100 रुपए में मिलेगा 2 लीटर सरसों का तेल