Wing Commander Vyomika Singh: पाकिस्तान के भारतीय रक्षा प्रणालियों व बुनियादी ढांचे के विनाश के दावे झूठे

0
72
Wing Commander Vyomika Singh
Wing Commander Vyomika Singh: पाकिस्तान के भारतीय रक्षा प्रणालियों व बुनियादी ढांचे के विनाश के दावे झूठे

MEA & Ministry of Defence Joint Press Conference, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के उन सभी दावों को खारिज कर दिया है जिसमें गलत सूचना फैलाई जा रही है कि पाकिस्तान के हमलों में भारतीय रक्षा प्रणालियों व बुनियादी ढांचे को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आज पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया।

जनता के बीच डर पैदा करना चाहता है पाकिस्तान

वायु सेना अधिकारी ने बताया कि आदमपुर में भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में हवाई क्षेत्रों को नष्ट करने, नगरोटा में ब्रह्मोस स्पेस और देहरांग्यारी और चंडीगढ़ के अग्रिम गोला-बारूद डिपो में आर्टिलरी-गन की स्थिति को नष्ट करने तथा अन्य सैन्य स्टेशनों को भारी नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के सभी दावे झूठे हैं। पड़ोसी मुल्क भारत की जनता के बीच डर पैदा करने के मकसद से सोशल मीडिया पर इस तरह का झूठ फैला रहा है।

एलओसी पर तोपों से गोलाबारी, नागरिक मारे गए

विंग कमांडर ने कहा, भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही इन झूठी बातों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। उन्होंने कहा कि गलत सूचना अभियान के साथ-साथ पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी सैन्य कार्रवाइयों को बढ़ा दिया है। पड़ोसी मुल्क ने ड्रोन का उपयोग करके कई हवाई घुसपैठ करने का प्रयास किया है और भारी-कैलिबर वाली तोपों से उसने गोलाबारी की है, जिससे नागरिक बुनियादी ढांचे को खतरा पैदा हुआ है और नागरिक मारे गए हैं।

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान

वायु सेना अधिकारी ने भारतीय सेना की प्रभावी और आनुपातिक प्रतिक्रिया का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी दुष्प्रचार के दावों को खारिज करते हुए विंग कमांडर सिंह ने भारतीय हवाई ठिकानों की बिना किसी नुकसान के टाइम-स्टैम्प वाली तस्वीरें भी दिखाईं।

अग्रिम क्षेत्रों की ओर सैनिकों को ले जा रही पाक सेना

व्योमिका सिंह ने भी पुष्टि की कि पाकिस्तानी सेना अग्रिम क्षेत्रों की ओर सैनिकों को ले जा रही है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे गलत सूचना अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय स्थलों को निशाना बनाने के बारे में झूठ और गलत सूचना फैलाना जारी रखता है। उन्होंने कहा, भारतीय महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, बिजली प्रणालियों, साइबर प्रणालियों आदि के बड़े हिस्से पर हमला करके उन्हें नष्ट किए जाने के दावे पूरी तरह से झूठे हैं। कोई व्यक्ति पाकिस्तान सरकार के झूठ के जाल से गुमराह न हों।

ये भी पढ़ें: Pakistan ने दागी फतह-2 मिसाइल, हरियाणा के सिरसा में रोकी, दिल्ली था टारगेट, जेएंडके से गुजरात तक ड्रोन हमले