GST New Rules : क्या जीएसटी में बदलाव लाएगा आम आदमी की जिंदगी में बदलाव

0
70
GST New Rules : क्या जीएसटी में बदलाव लाएगा आम आदमी की जिंदगी में बदलाव
GST New Rules : क्या जीएसटी में बदलाव लाएगा आम आदमी की जिंदगी में बदलाव

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की घोषणा के बाद हर आदमी नई जीएसटी व्यवस्था के बारे में जानने को उत्सुक

GST New Rules  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का देश को किया गया संबोधन देश के नागरिकों में जोश भरने वाला और नई उमंग जगाने वाला थाा। एक तरफ जहां पीएम ने आने वाले 10 साल में देश को सुदर्शन चक्र सुरक्षा से लैस करने की घोषणा की वहीं उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जीएसटी में ऐसे बदलाव करेंगे जिससे देश के हर व्यापारी से लेकर आम आदमी तक को विशेष लाभ मिलेगा।

जीएसटी पर ये बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ा एलान किया। उन्होंने दिवाली पर देश को बड़ा तोहफा देने की बात की। उन्होंने कहा कि इस दिवाली में मैं डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं। बीते आठ साल में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। आठ साल बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें। हमने इसकी समीक्षा की। राज्यों से बात की। हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। बहुत बड़ी सुविधा बनेगी। हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा।

हमारे मेक्रो इंडिकेटर्स मजबूत

इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारे मैक्रो इंडिकेटर्स मजबूत हैं। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास कर रही हैं। इसका लाभ मेरे देश के किसानों, नारी शक्ति, मध्यम वर्ग को मिले, इस दिशा में हम नए प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के लिए भी बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा, ‘नए सेक्टरों में युवाओं के लिए मौके बन रहे हैं। देश के नौजवानों आज मैं आपके लिए भी एक खुशखबर लाया हूं।

पीएम ने कहा कि मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना हम चालू कर रहे हैं, लागू कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियों को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी।’