Asia Cup 2025 : क्या एशिया कप के अहम मैच खेलेंगे बुमराह

0
70
Asia Cup 2025 : क्या एशिया कप के अहम मैच खेलेंगे बुमराह
Asia Cup 2025 : क्या एशिया कप के अहम मैच खेलेंगे बुमराह

भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

Asia Cup 2025 (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम का इस समय पूरा फोकस 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप पर है। इस बार एशिया कप जहां टी-20 प्रारूप में खेला जा रहा है वहीं इसका आयोजन यूएई में हो रहा है। भारतीय टीम को इस बार कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बार जहां टीम के खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में चल रही है वहीं टीम में एक से बढ़क एक कई धुरंधर भी शामिल हैं। भारतीय टीम जहां स्टार बल्लेबाजों से सजी हुई है। वहीं तेज गेंदबाजी की अगुवाई अनुभवी जसप्रीत बुमराह के हाथ में है। बुमराह एक ऐसे गेंदबाज है जो अपने निर्धारित चार ओवर में ही मैच की दिशा बदलने का हुनर रखते हैं। वहीं टीम मैनेजमेंट उन्हें किस तरह से इस्तेमाल करता है यह देखने की बात होगा।

बुमराह पर ये बोले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान

बुमराह को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। डिविलियर्स ने बुमराह को लेकर कहा है कि वह शायद टूनार्मेंट के हर मैच में नहीं खेलेंगे। उनका मानना है कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा किया जाएगा। 31 साल के बुमराह हाल के सालों में लगातार चोट से जूझ रहे हैं। एशिया कप से पहले बुमराह इंग्लैंड दौरे पर भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वे पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट में ही मैदान पर उतरे थे।

सबसे ज्यादा बार बना भारत एशिया चैंपियन

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूनार्मेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूनार्मेंट को अपने नाम किया है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

भारत-पाक एक ही ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को वअए, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूनार्मेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूनार्मेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम 

मुख्य टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।