Delhi Congress News : नकली दवाओं के कारोबार पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस

0
103
Delhi Congress News : नकली दवाओं के कारोबार पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस
Delhi Congress News : नकली दवाओं के कारोबार पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस

कहा, सरकार की नाक के नीचे खुलेआम हो रहा मौत का सौदा

Delhi Congress News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस ने एक बार फिर से दिल्ली और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। इस बार दिल्ली में बढ़ रहे नकली दवाओं के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार राजधानी के हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का राग अलाप रही है।

वहीं राजधानी में नकली दवाओं का कारोबार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा, सरकार की नाक के नीचे मौत के सौदागर खुलेआम नकली दवाओं की आपूर्ति कर रहे हैं और इसका बड़ा हिस्सा सरकारी अस्पतालों में खपाया जा रहा है।

हर साल करोड़ों रुपए की नकली दवाएं पकड़ी जा रहीं

देवेन्द्र यादव ने बताया, बीते तीन वर्षों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकली दवाएं पकड़ी गई हैं, जो यह दशार्ता है कि यह कारोबार किस हद तक फैल चुका है। उन्होंने कहा कि कमजोर निगरानी, भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से ही असली दवाओं के साथ नकली दवाएं मिक्स कर सप्लाई की जा रही हैं। उन्होंने संसद में कानून बनाकर नकली दवा बनाने और बेचने वालों को कड़ी सजा, यहां तक कि मौत की सजा तक देने की मांग की।

यादव ने कहा, भारत विश्व का सबसे बड़ा जेनेरिक दवा उत्पादक है और यहां बन रहीं दवाएं अमेरिका, ब्रिटेन और दुनिया के अन्य देशों में जाती हैं, ऐसे में नकली दवाओं का यह संगठित कारोबार देश की साख को भी नुकसान पहुंचा रहा है। देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया, दिल्ली में कैंसर, हृदय, डायबिटीज, लिवर और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं की अधिक मांग है, जिसका फायदा उठाकर दलालों और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से अस्पतालों में नकली दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने इसे न केवल जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, बल्कि देश की प्रतिष्ठा के खिलाफ साजिश बताया।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हमारा लक्ष्य दिल्ली का हेल्थ सिस्टम सुधारना : सीएम