Ind vs WI 1st Test Match Live : भारत को आज चुनौती पेश करेगी वेस्टइंडीज की टीम

0
66
Ind vs WI 1st Test Match Live : भारत को आज चुनौती पेश करेगी वेस्टइंडीज की टीम
Ind vs WI 1st Test Match Live : भारत को आज चुनौती पेश करेगी वेस्टइंडीज की टीम

सुबह 9.30 पर अहमदाबाद में खेला जाएगा मैच, भारतीय टीम टेस्ट मैच के घरेलु सत्र की करेगी शुरुआत

Ind vs WI 1st Test Match Live (आज समाज), खेल डेस्क : युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में युवा प्रतिभा और जोश से लबरेज भारतीय टीम आज अपने इस साल के घरेलु टेस्ट सत्र की शुरुआत करने जा रही है। भारतीय टीम आज सुबह अहमदाबाद में अपेक्षाकृत कमजोर समझी जा रही वेस्ट इंडीज की टीम से भिड़ेगी। एक तरफ जहां वेस्टइंडीज की टीम लगातार खराब फार्म से जूझ रही है और लगातार कई सीरीज हार चुकी है। वहीं भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को उसके ही घर में चुनौती देकर लौटी है।

ज्ञात रहे कि पांच टेस्ट मैच की सीरीज में पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने 2-2 से न केवल बराबरी की थी बल्कि इंग्लैंड को उसके ही घर में खेल के हर क्षेत्र में पछाड़ा था। भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सत्र की शुरूआत के लिए तैयार है। गुरुवार को भारत का सामना खराब फॉर्म से जूझ रही वेस्टइंडीज टीम से होगा। पहला मुकाबला सुबह 9:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टीम इंडिया अभी नंबर तीन पर

भारतीय टीम चाहेगी की इस सीरीज को क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम करे। इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलने हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद गिल की टीम तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक पीछे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समेत भारत को चार घरेलू टेस्ट खेलने हैं जिनसे अधिक से अधिक अंक लेने की कोशिश होगी।

वेस्टइंडीज की टीम घरेलु मैदान पर हुई 27 पर आॅलआउट

वेस्टइंडीज टीम जमैका में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 27 रन पर आउट हो गई । उसे कई पहलुओं पर काम करना होगा। चोट के कारण तेज गेंदबाज शामार जोसेफ और अलजारी जोसेफ के बाहर होने से गेंदबाजी की धार भी कुंद हुई है जिससे टीम को बाएं हाथ के दो स्पिनरों पर निर्भर रहना होगा। तेज गेंदबाज जेडेन सील्स और स्पिनर जोमेल वारिकन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। क्रेग ब्रेथवेट को टीम में शामिल नहीं करने के बाद अब बल्लेबाजी का जिम्मा तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे पर होगा । दोनों आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे लेकिन पिछली बार भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की संभावित टीम : एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, केवलॉन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन (उपकप्तान), जेडिया ब्लेड्स, खैरी पियरे, जेडन सील्स।