Punjab Weather Update : पंजाब में आज मौसम रहेगा सुहावना पर बारिश की संभावना कम

0
236
Punjab Weather Update : पंजाब में आज मौसम रहेगा सुहावना पर बारिश की संभावना कम
Punjab Weather Update : पंजाब में आज मौसम रहेगा सुहावना पर बारिश की संभावना कम

कल से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, प्रदेश में बारिश न होने से तापमान में वृद्धि

Punjab Weather Update (आज समाज) चंडीगढ़ : पंजाब में सावन के माह में भी लोग बारिश को तरस रहे हैं। ऐसा नही है कि प्रदेश में बारिश नहीं हो रही। बारिश तो हो रही है लेकिन छिटपुट जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की जगह तापमा में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग की चंडीगढ़ शाखा द्वारा जारी किए गए अलर्ट की बात करें तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसकी सक्रियता के चलते आज आसमान में घने बादल छाए रहेंगे लेकिन मुसलाधार बारिश की संभावना कम है।

कल से बन रहे बारिश के आसार

चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा बुलेटिन की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर से मौसम में बड़ा बदलाव कल यानी सोमवार से देखने को मिल सकता है। जिससे आने वाले चार से पांच दिन प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि यह आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा की कितनी बारिश होती है। क्योंकि पिछले कई दिन से प्रदेशवासी अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 34.5 डिग्री रहा तापामन

बीते दिन राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में करीब 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि यह अभी भी सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। सबसे ज्यादा तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रूपनगर के भाखड़ा डैम क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया। अमृतसर में 32.3 डिग्री, लुधियाना में 32.2 डिग्री, पटियाला में 31.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

6 अगस्त तक इस तरह रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान होशियारपुर, नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट और रूपनगर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं 4 और 5 अगस्त को भी कुछ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : हमारा उद्देश्य योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा देना : मान