Delhi Weather News : दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहा सुहावना

0
90
Delhi Weather News : दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहा सुहावना
Delhi Weather News : दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहा सुहावना

तापमान में आई गिरावट, 11 मई तक रहेगी लू से राहत

Delhi Weather News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली वासियों के लिए मई का पहला सप्ताह गर्मी को लेकर बहुत ही राहत भरा रहा। मई शुरू होते ही बारिश व तेज हवाओं का दौर जारी रहा जिससे झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली। मौसम का यह सुहावना दौर अभी भी जारी है। सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे और कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

इसके साथ ही तेज ठंडी हवाएं चली जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके साथ ही आठ मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं 11 मई के बाद गर्मी का दौर एक बार फिर से शुरू होगा और फिर कुछ दिन में तापमान डिग्री के ऊपर जाने की उम्मीद है।

9 मई तक जारी रहेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, नौ मई तक दिल्ली में हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस वजह से अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा और 11 मई तक लू से राहत रहने की संभावना है। सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है और पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में अभी एयर इंडेक्स भी 200 से नीचे बना हुआ है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है।

मार्च और अप्रैल में सामान्य से ज्यादा रहा तापमान

इस साल सर्दियों में कम बारिश होने की वजह से फरवरी से ही मौसम सामान्य से अधिक बना हुआ था। फरवरी, मार्च और अप्रैल में इस साल गर्मी ने पिछले कई दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यहां तक की अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया था। उस समय यह संभावना जताई जा रही थी कि मई शुरू होते ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। जिसके चलते दिल्लीवासियों को भीष्ण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मौसम में आए बदलाव के चलते दिल्ली वासियों के लिए मई का पहला सप्ताह राहत भरा गुजरा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : विपक्ष मुस्लिम समुदाय में फैला रहा भ्रम : यादव