Punjab News Update : हमें पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेना होगा : बैंस

0
96
Punjab News Update : हमें पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेना होगा : बैंस
Punjab News Update : हमें पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेना होगा : बैंस

कहा, आज के समय में पवन और पानी को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लोगों से अपील की है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी है कि आज से ही पानी और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि यदि आज हम इस तरह का प्रयास करते हैं तो तभी हमारी आने वाली पीढ़िया स्वच्छ वातावरण का आनंद मान सकेंगी।

बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब खालसा की जन्मभूमि है, यह वह पवित्र भूमि है जिसके कण-कण पर गुरु साहिब के चरणों का स्पर्श हुआ है, इसे स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों और जानवरों की रक्षा करना बहुत जरूरी है, पृथ्वी के स्वास्थ्य, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

कैबिनेट मंत्री अध्यक्षता में चलाया सफाई अभियान

हिंद की चादर नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की वसाई नगरी श्री आनंदपुर साहिब के चप्पे-चप्पे की सफाई के लिए हर वार्ड, सड़क, गली और मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया जाएगा। गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समारोहों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे इलाके को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाएगा। इसके लिए नगर परिषद, अन्य विभागों और स्थानीय निवासियों का सहयोग लिया जाएगा ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके। साप्ताहिक मेगा सफाई अभियान चलाकर गुरु नगरी के चप्पे-चप्पे की सफाई की जाएगी।

शहीदी पर्व से पहले शहर का हर कौना साफ किया जाएगा

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व से पहले श्री आनंदपुर साहिब के हर कोने की सफाई की जाएगी। आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस नंगे पांव गुरु नगरी की सड़कों और बाजारों में सफाई कर रहे थे। उनके साथ एसडीएम जसप्रीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता व कोंसलर, नगर परिषद के कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस सफाई कार्य में जुटे हुए थे। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि 2022 में गुरु साहिब के आशीर्वाद से इस क्षेत्र की संगत ने उन्हें इस हलके की सेवा का जिम्मा सौंपा है, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में आम आदमी मेरा साथ दे : सीएम