कहा, अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव से निपटने के लिए हमें उठाने होंगे नए और क्रांतिकारी कदम
Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी भरकम टैरिफ से बाहर निकलने के लिए केंद्र सरकार भारतीय निर्यातकों को हर तरह से उत्साहवर्धन कर रहीं हैं। गत दिवस जहां देश् की वित्त मंत्री ने भारतीय निर्यातकों को यह भरोसा दिया था कि इस कठिन समय में सरकार उनके साथ है तो वहीं अब यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दावा किया है कि अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत का इस साल पिछले साल से ज्यादा एक्सपोर्ट होगा। पीयूष गोयल ने कहा कि हमें अपना एक्सपोर्ट बास्केट और बड़ा करना होगा। ताकि किसी एक देश के एकतरफा फैसले का असर ना पड़े। उन्हें कहा कि अभी तक किसी सेक्टर ने टैरिफ को लेकर कोई रोना-धोना नहीं किया है।
एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगी केंद्र सरकार
गोयल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में भारत का टोटल एक्सपोर्ट 824.9 बिलियन डॉलर यानी 72.71 लाख करोड़ रुपए के आॅल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। गोयल ने कहा कि सरकार एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए यूरोपियन यूनियन के साथ बातचीत जारी है। कतर, न्यूजीलैंड, पेरू और चिली के साथ भी जल्द ही डील हो जाएगी। फिलहाल वर टैरिफ की वजह से खास चिंता की बात नहीं है।
हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और सफलता पाएंगे
मिनिस्ट्री आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मंत्री ने आगे कहा कि हम साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे और नए बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाएंगे। गोयल ने कहा कि वे पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि इस साल भारत का एक्सपोर्ट पिछले साल से भी ज्यादा होगा। उन्होंने कहाकि सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है। अभी तक के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2025 में टोटल एक्सपोर्ट 68.25 बिलियन डॉलर यानी 6.01 लाख करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल के इसी महीने के 65.31 बिलियन डॉलर (5.75 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा है।
टैरिफ पर अपने ही देश में घिरे ट्रंप
दुनिया भर के सभी प्रमुख देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने पर अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप की चौतरफा आलोचना हो रही है। यहीं नहीं ट्रंप अब अपने ही देश में अपने इस फैसले पर फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां ट्रंप ने अपनी इच्छानुसार सभी देशों पर अलग-अलग दर से टैरिफ लगा दिए हैं वहीं अमेरिका की ही एक कोर्ट ने ट्रंप के इस फैसले को गैर कानूनी बताते हुए इसे रद करने को कहा है। इस फैसले का विरोध जताते हुए ट्रंप ने कहा है कि अगर ये टैरिफ हटे, तो अमेरिका बर्बाद हो जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि उसने जो कुछ भी किया वह अमेरिका की बेहतरी के लिए किया है।
ये भी पढ़ें : Business News Update : अमेरिकी टैरिफ का असर, डॉलर के मुकाबले गिरा रुपया