Delhi Blast News : क्या दिल्ली में फिदायीन हमला हुआ

0
75
Delhi Blast News : क्या दिल्ली में फिदायीन हमला हुआ
Delhi Blast News : क्या दिल्ली में फिदायीन हमला हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार में तीन लोग थे सवार, सभी को मरते देखा, अभी तक हमले में हुई है 10 की मौत

Delhi Blast News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए विस्फोट मामले में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। पहले जहां यह बताया जा रहा था कि यह विस्फोट खड़ी कार में हुआ है वहीं अब सामने आ रहा है कि जब विस्फोट हुआ कार धीमी गति से चल रही थी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच भी इस तरफ इशारा कर रही है कि यह एक फिदायीन हमला हो सकता है। फिलहाल किसी भी सुरक्षा एजेंसी की तरफ से किसी तरह की कोई रिपोर्ट साझा नहीं की गई है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हमला आतंकी था या फिर कुछ और कारण थे विस्फोट के पीछे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह कहा

स्थनीय लोगों का कहना है कि जिस कार में धमाका हुआ था उस कार में तीन लोग सवार थे। लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने इन संदिग्धों को जिंदा व मरते हुए देखा है। कार से अलग-अलग शरीर के चिथड़े उड़े थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच में मौके पर मौजूद रहे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके समय कार चल रही थी। उन्होंने कार में बैठे तीन लोगों को जिंदा भी देखा था। इसके बाद उन्होंने मरते व उनके शरीर के चिथेड़े उड़ते देखे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, खुफिया विभाग व एनआईए इन लोगों से देर रात तक पूछताछ करने में लगी हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने यह बताया

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके को लेकर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अब साफ करने की कोशिश की जा रही है कि धमाका फिदायीन हमले का नतीजा था या फिर किसी कार में बम प्लांट किया गया था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से मिले धातु के टुकड़ों, वायरिंग और केमिकल अवशेषों को जांच के उठाया है।

कहीं डॉक्टर मुजम्मिल के साथ तो नहीं जुडेंगे तार

ज्ञात रहे कि रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद (खीट) और अंसर गजवात-उल-हिंद जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा हुआ था। मुजम्मिल शकील के कमरे से रविवार को 360 किलो विस्फोटक और असाल्ट राइफल पकड़ी गई। सोमवार को शाहीन की कार से कश्मीर में एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है।

डॉक्टर मुजम्मिल फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। यह पुलवामा के कोइल का रहने वाला है। डॉक्टर शाहीन उसकी गर्लफ्रेंड है। मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन की कार इस्तेमाल करता था। उसने फरीदाबाद के धौज गांव में 3 महीने पहले किराए पर कमरा लिया था। वह यहां रहता नहीं था, केवल सामान रखने के लिए कमरा लिया था। इससे पहले 7 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर (यूपी) से डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। वह अनंतनाग का रहने वाला है। आदिल अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रैक्टिस करता था। उसने 2024 में वहां से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : क्या पूरे उत्तर भारत को दहलाने की साजिश में हैं आतंकी