Jalandhar Crime News : जालंधर में हथियारों सहित वांछित बदमाश काबू

0
59
Jalandhar Crime News : जालंधर में हथियारों सहित वांछित बदमाश काबू
Jalandhar Crime News : जालंधर में हथियारों सहित वांछित बदमाश काबू

विदेश में बैठे अपने हैंडलर के आदेश पर देता था वारदात को अंजाम, लारेंस गैंग से जुड़ा हुआ है आरोपी

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर की टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य गुर्गे को दो पिस्तौलों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पंजाब में टारगेट कीलिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान कपूरथला के फगवाड़ा में रहने वाले हिमांशु सूद के तौर पर हुई है। पंजाब पुलिस ने मुलजिम के कब्जे में से एक .30 बोर का चीनी पीऐक्स 3 पिस्तौल, एक .32 बोर का पिस्तौल और दो मैगजीनों सहित सात जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

दुबई से मिल रहे थे वारदात के लिए निर्देश

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपी हिमांशु अपने गैंग सदस्यों के साथ मिलकर अपने दुबई स्थित हैंडलर नमित शर्मा के निर्देश अधीन एक अंतरराज्यीय गैंग चला रहा था। उन्होंने बताया कि नमित शर्मा गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी साथी है।

जून में हरिद्वार में की थी वारदात

उन्होंने आगे कहा कि जून 2025 में, मुलजिम हिमांशु सूद ने अन्य गैंग सदस्यों के साथ मिलकर अपने हैंडलर नमित शर्मा के निदेर्शों पर हरिद्वार में एक होटल मालिक अरुण पर गोलियां चलाईं थीं। सहायक इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने कार्रवाई संबंधी विवरण सांझे करते हुए कहा कि पुलिस टीमों को लारेंस बिश्नोई गैंग के मैंबर शक्की हिमांशु के बारे पुखता जानकारी मिली थी कि वह राज्य में आपराधिक गतिविधियां अंजाम देने की साजिश रच रहा है।

एआइजी ने कहा कि मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए हिमांशु सूद को दकोहा रेलवे क्रॉसिंग, जालंधर के नजदीक हथियारों समेत तब गिरफ़्तार किया जब उक्त अपने साथी का इन्तजार कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।