- सिंचाई विभाग के बाहर की नारेबाजी, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से की जल्द पानी पहुंचाने की मांग
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Villagers are angry due to non Availability of Water: सावन के महीने में अबकी बार भले ही अच्छी बरसात हुई हो, परन्तु बरसात के बावजूद भी कैरू खंड के आधा दर्जन के करीबन गांवों के लोग अब भी उनके खेतों, जोहड़ों व डिगी में पानी नहीं पहुंचा है। इसकी शिकायत को लेकर आज सरपंच प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने भिवानी के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की।
पानी की समस्या Villagers are angry due to non Availability of Water
पानी की समस्या के बारे में बताते हुए सरपंच प्रतिनिधि जगरूप यादव, लेघा हेतवान के सरपंच प्रतिनिधि राजबीर ने बताया कि कैरू क्षेत्र के गांव लेघां, ढ़ाणीमाहु, बजीणा, जीतवानबास, कोहाड़ सहित विभिन्न गांवों में गुजरानी, मिताथल व लेघां माईनर के माध्यम से नहरी पानी पहुंचता है। परन्तु अब भी उनके पास व्यापक मात्रा में पानी नहीं पहुंचा है। इसके चलते उनके खेतों, जोहड़ों व जल घरों में पानी की काफी कमी है।
सिंचाई विभाग के एक्सईन व एससी से मिले
इसी समस्या को लेकर वे आज सिंचाई विभाग के एक्सईन व एससी से मिले। इसके साथ वे इस क्षेत्र के प्रतिनिधि व सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से भी मांग करते है कि वे जल्द से जल्द उनके गांव तक नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि वे अप्रैल माह से पानी की समस्या से जूझ रहे है। उस समय पंजाब ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोक दिया था। अब जब यह पानी पंजाब द्वारा हरियाणा को दिया जा चुका है। ऐसे में पानी की समुचित व्यवस्था का जल्द से जल्द प्रबंध किया जाए। ताकि उन्हे पानी की समस्या से निजात मिल सकें।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में