Google Veo 3: भारत में जांच हुआ वीडियो बनाने वाला टूल Veo 3

0
78
Google Veo 3: भारत में जांच हुआ वीडियो बनाने वाला टूल Veo 3
Google Veo 3: भारत में जांच हुआ वीडियो बनाने वाला टूल Veo 3

गूगल का एक एआई आधारित वीडियो जेनरेटर है Veo 3
Google Veo 3 (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने Veo 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Veo 3 गूगल का एक एआई आधारित वीडियो जेनरेटर है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट देकर एआई वीडियोज बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में बंदर के व्लॉग वाले कई वीडियो खूब वायरल हुए हैं, ये सभी वीडियो Veo 3 से ही बनाए गए हैं।

गूगल ने घोषणा की है कि Veo 3 को दुनिया के उन सभी देशों में जारी किया जा रहा है जहां Gemini App उपलब्ध है और इसमें भारत भी शामिल है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ताओं को Google AI Pro Subscription लेना होगा, हालांकि एक महीने आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

फीचर्स

  • आप 8-सेकंड लंबे वीडियो बना सकते हैं, जिनमें साउंड भी शामिल होती है।
  • वीडियो में कैरेक्टर की सिंथेसाइज्ड बोली, बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स जोड़कर उसे और भी वास्तविक बनाया जा सकता है।
  • यूजर्स अपनी कल्पना के अनुसार कोई भी दृश्य, कहानी या अनुभव जीवंत रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह AI वीडियो जनरेशन को सुरक्षित और जिम्मेदार अनुभव बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
  • इसके तहत “रेड टीमिंग” और विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।
  • असुरक्षित या भ्रामक कंटेंट पर सख्त नीतियां लागू की जा रही हैं।