Delhi Breaking News : टायर फटने से पलटा वाहन, तीन की मौत

0
83
Delhi Breaking News : टायर फटने से पलटा वाहन, तीन की मौत
Delhi Breaking News : टायर फटने से पलटा वाहन, तीन की मौत

हादसे में वाहन सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के द्वारका सेक्टर-23 में द्वारका एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि वाहन सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक तीनों एक ही परिवार से थे। इनमें एक पिता व दो उसकी बेटिंयां शामिल हैं। तीनों ही मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान अजीत, उसकी चार वर्षीय और तीन वर्षीय लड़की के रूप में हुई है।

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द्वारका के सेक्टर-23 क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम को तेज रफ्तार छोटा हाथी का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के बाद छोटा हाथी यातायात के बीच अचानक से मुड़कर पलट गया। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तीनों बिहार के रहने वाले थे। इस सड़क हादसे में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस को द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-9 से सेक्टर 20-21 की ओर जाने वाले मार्ग पर जबरदस्त सड़क हादसा होने की सूचना बुधवार शाम मिली थी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 2 स्थित आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डाक्टरोंने तीन लोगों अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया, जबकि घायलों का अस्पताल में अभी उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में हादसे का कारण टायर फटना पता चला है।

इधर तेज आंधी से सात लोगों की मौत

बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में तेज आंधी आई। इस दौरान हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हालांकि आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे लेकिन कहर केवल आंधी का देखने को मिला। इस तेज आंधी से दिल्ली एनसीआर में न केवल माली हानि हुई बल्कि जान की हानि भी हुई। अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही तेज आंधी की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। इसमें गाजियाबाद में तीन, दिल्ली व ग्रेटर नोएडा में 2-2 लोगों की मौत होने का समाचार है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, 7 की मौत