Punjab News Update : नहर में गिरा वाहन, तीन की मौत, तीन लापता

0
87
Punjab News Update : नहर में गिरा वाहन, तीन की मौत, तीन लापता
Punjab News Update : नहर में गिरा वाहन, तीन की मौत, तीन लापता

वाहन में सवार थे कुल 20 लोग, नैना देवी मंदिर में माथा टेककर लौट रहे थे

Punjab News Update (आज समाज), खन्ना : खन्ना के पास दोराहा में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब हिमाचल प्रदेश नैना देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन नहर में गिर गया। इस हादसे में तीन की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग अभी लापता बताए गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस और गोताखोर टीमें लगी हुई हैं। हालांकि हादसा किस कारण हुआ यह बात अभी सामने नहीं आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय पिकअप वाहन नहर में गिरा उसमें कुल 20 लोग सवार थे।

खन्ना के दोराहा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। तीन लोग लापता हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में लगभग 20 श्रद्धालु थे। बाकियों को बचा लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि अब तक एक महिला और दो बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन श्रद्धालु अभी लापता हैं। पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

फरीदकोट में सेना का जवान पत्नी सहित लापता

फरीदकोट में सेना का जवान व उसकी पत्नी कार सहित नहर में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों के दल ने दंपति की तलाश शुरू की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह हादसा फरीदकोट के गांव फिड्डे कलां में सरहिंद नहर में हुआ। कार सवारों की पहचान गांव साधांवाला निवासी सैन्य कर्मी बलजीत सिंह और उनकी पत्नी मनदीप कौर के रूप में हुई है। दोनों फिड्डे कलां में रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहे थे। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नहर में तलाश शुरू कर दी। अभी तक न तो कार का कोई सुराग मिला है और न ही दंपती का कोई पता चला है।

सेना से छुट्टी पर आया हुआ था बलजीत सिंह

जानकारी के अनुसार, बलजीत सिंह इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ था। वह अपनी कार से फरीदकोट में खरीदारी करने आया था। इस दौरान वह गांव फिड्डे कलां में अपनी पत्नी की बुआ से मिलने गए थे। वापस लौटते समय सड़क पर गहरे गड्ढे के कारण उनकी कार ने संतुलन खो दिया। कार सड़क से सटी सरहिंद नहर में जा गिरी। गांव के सरपंच अमृतपाल सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बलजीत सिंह कुछ दिन पहले ही सेना से छुट्टी पर आया था। एक-दो दिन में ही उसे ड्यूटी पर लौटना था। बलजीत और मनदीप कौर का एक पांच वर्षीय बेटा है। वे उसे घर पर अपनी माता के पास छोड़कर आए थे।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Breaking News : जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तीन की मौत