Uttarakhand Weather: चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में भारी बारिश ने मचाई तबाही

0
64
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather: चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में भारी बारिश ने मचाई तबाही

Heavy Rain Havoc In Chamoli Uttrakhand, (आज समाज), देहरादून: हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी मानसून आफत बरपाने लगी है। राज्य के चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में आज तड़के हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इसके कारण फसल भारी नुकसान पहुंचा है। एक गौशाला ध्वस्त हो गई है और 11 आवासीय घर खतरे की जद में आ गए हैं।

भारी बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध

भारी बारिश से इलाके की कई सड़कें अवरुद्ध हैं। सूत्रों ने बताया कि अलसुबह लगभग 4 बजे भारी बारिश के चलते मोख मल्ला के बगड़ तोक में सिरपाख नाला उफान पर आ गया और इसके बाद नाले के पानी से मोक्ष गाड का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। परिणामस्वरूप मोख मल्ला के बगड़ तोक के अलावा सेरा व धुर्मा में काफी तबाही हुई है।

सूचना के बाद पहुंचे प्रशासन के अधिकारी 

ग्रामीणों के अनुसार नाले का पानी पैदल मार्गों तक आ गया और यह रिहायशी मकानों को टच करने लगा, जिसे देखते हुए आसपास के लोग घर छोड़कर भागने लगे। नाले के किनारे खेतों में लगी सारी फसल तबाह हो गई। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे स्थिति का जायजा लिया।

फसलों को हुए नुकसान का भी आकलन

रिपोर्ट में कहा गया कि मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्राम धुर्मा में एक गौशाला पूरी तरह नष्ट हो गई है। वहीं 11 आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इनमें छह मकान मोख मल्ला के बगड़ तोक में, दो सेरा गांव में और तीन अन्य धुर्मा में हैं। नदी के कटाव के कारण इन घरों को खतरा पैदा हो गया है। फसलों को हुए नुकसान का भी आकलन किया गया।

यह भी पढ़ें : Himachal Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी