Uttar Pradesh: धर्मांतरण के आरोपी छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन फिर बुलडोजर एक्शन

0
84
Uttar Pradesh
Uttar Pradesh: धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा की कोठी पर दूसरे दिन फिर बुलडोजर एक्शन

Bulldozer Action  On Changur Baba Kothi Day Second, (आज समाज) लखनऊ: हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा उर्फ पीर बाबा की उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधुपुर में स्थित कोठी पर आज दूसरे दिन फिर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। एसडीएम राजेंद्र बहादुर के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के काम में आज 10 बुलडोजर लगाए गए हैं। पहले पांच बुलडोजर बुलाए गए थे। पोकलैंड नहीं मिली जिसके बाद पांच बुलडोजर और बुलाए गए।

नोटिस का जवाब न मिलने पर शुरू की कार्रवाई

प्रशासन के अनुसार तीन नोटिस दिए जाने के बावजूद छांगुर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद मंगलवार सुबह उसकी कोठी के अवैध हिस्से के ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया गया। प्रशासन ने तीसरा नोटिस इसी सप्ताह सोमवार को इमारत पर चस्पा किया था। उतरौला के तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि छांगुर ने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया।

छांगुर की सिंधी महिला दोस्त के नाम पर जमीन व मकान

कोठी नीतू से नसरीन बनी मुंबई की रहने वाली छांगुर की सिंधी महिला दोस्त के नाम पर है। नसरीन के नाम पर ही जमीन लेकर उसने लगभग 12 करोड़ रुपए में यह घर बनवाया था। जब मकान बन रहा था, उसी दौरान छांगुर ने
दो बिस्वा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। तहसील प्रशासन ने कोठी के उसी हिस्से को गैर-कानूनी घोषित कर इसका ध्वस्तीकरण शुरू किया।

पिलरों पर बना 40 कमरों का मकान काफी मजबूत

प्रशासन ने जब तीसरा नोटिस चस्पा किया तो कोठी में रह रहे लोगों को कार्रवाई की भनक लग गई थी और वह इसके बाद गेट पर ताला लगाकर वहां से भाग गए थे। पिलरों पर बना 40 कमरों का मकान काफी मजबूत है और मंगलवार शाम तक इसका आधा हिस्सा ही गिराया जा सका था। बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि छांगुर द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ढहाया गया है और मामले में शामिल आरोपियों की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, अतिक्रमण को कहीं भी सख्ती से हटाया जाएगा।

5 जुलाई को छांगुर व नसरीन गिरफ्तार

बता दें कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्म परिवर्तन के आरोप में पिछले वर्ष अगस्त में एफआईआर दर्ज करके मामले में जांच शुरू की थी। 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था। छांगुर के बेटे महबूब व नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को इसी आठ अप्रैल को अरेस्ट किया गया। इसके बाद उसी दिन से छांगुर तथा नसरीन अंडरग्राउंड हो गए। हालांकि वे भी पांच जुलाई को लखनऊ से एटीएस के हत्थे चढ़ गए।

बलरामपुर जिले के मधुपुर निवासी ये दोनों लोग लखनऊ के विकास नगर स्थित एक होटल में छिपकर रह रहे थे। छांगुर बाबा ने मधुपुर में एक घर बनाया था।

यह भी पढ़ें : UP News: धर्मांतरण के खिलाफ एक्शन, मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर