UP Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क दुर्घटना में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत

0
94
UP Accident
UP Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क दुर्घटना में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत
  • हादसे में चार लोग घायल, अस्पताल रेफर

Road Accident In Sambhal UP, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क दुर्घटना में दूल्हे सहित एक परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को बारातियों को ले जा रही बोलेरो एसयूवी के अनियंत्रित होकर जेवनई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकराने से यह हादसा हुआ। बोलेरो एसयूवी  बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद पलट गई। दूल्हा सूरज 24 वर्ष का था।

ये भी पढ़ें : UP Accident: शादी से लौट रहे दिल्ली के परिवार के 5 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

दूल्हे सूरज की मौके पर ही मौत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अनुकृति शर्मा ने बताया कि  मृतकों में दूल्हे सूरज के अलावा उसकी साली आशा (26), आशा की बेटी ऐश्वर्या (2), मनोज का बेटा विष्णु (6) और दूल्हे की मौसी और दो अज्ञात नाबालिगों सहित तीन अन्य व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया, बारात संभल के हर गोविंदपुर गांव से पड़ोसी बदायूं जिले में स्थित दुल्हन के गांव सिरतौल जा रही थी। बोलेरो में 10 लोग सवार थे और भी परिवार के सदस्य थे। वे एक शादी समारोह में जा रहे थे। दूल्हे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

2 घायलों की हालत गंभीर

पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं  तीन अन्य लोगों को शुरू में बचा लिया गया था, लेकिन  अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अलीगढ़ के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया है।

पांच लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया

अनुकृति शर्मा ने कहा, एसयूवी ने नियंत्रण खो दिया और कॉलेज की दीवार से जा टकराई। सूचना के तुरंत बाद चिकित्सा दल और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पांच लोगों को मृत अवस्था में जेवनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अनुकृति शर्मा ने बताया, दर्शकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में टूटे हुए शीशे, खून के धब्बे और क्षतिग्रस्त एसयूवी दिखाई दे रही है। पुलिस ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : UP Accident: अमेठी में शव लेकर जा रही एंबुलेंस को पिकअप ने मारी टक्कर, 5 मरे

Additional SP Anukriti Sharma