Unnao rape victims’s Aunt’s cremation took place: उन्नाव रेप कांड में पीड़िता की चाची का भारी पुलिस बल की निगारी में हुआ अंतिम संस्कार

0
403

उन्नाव। उन्नाव रेप पीड़िता रविवार को अपने परिवार के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। पीड़िता के चाचा को हाई कोर्ट के आदेश पर एक दिन के परोल पर पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लाया गया था। पीड़िता के चाचा को भारी पुलिस बल के साथ कड़ी सुरक्षा में बुधवार को तड़के रायबरेली जेल से उन्नाव के गंगा घाट लाया गया। करीब 8:00 बजे पीड़िता का चाचा शुक्लागंज पहुंचा। उधर पुलिस पीड़िता की चाची के मृत शरीर को लेकर अलसुबह उसके गांव पहुंची। बता दें कि मामले की गंभीरता हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। परिवार वालों और गांववालों ने मिलकर अंतिम संस्कार की तैयारी की। अभी पीड़िता की चचेरी मौसी का शव लखनऊ के ट्रामा सेंटर में ही रखा गया है। उसके बेटे का कहना है कि समय मिला तो आज नहीं तो कल अपनी मां का अंतिम संस्कार करेगा।