Unnao gangrap victim on life support, family accuses plot not accident: लाइफ सपोर्ट पर उन्नाव गैंगरेप पीड़िता, परिवार का आरोप दुर्घटना नहीं साजिश

0
475

नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। अब उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। बता दें कि पीड़िता की मां लगातार उसे दिल्ली अस्पताल ले जाने की मांग कर रही है। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता, उसकी चाची और मौसी कार में सवार होकर रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान रास्ते में ट्रक से कार की हुई टक्कर में ये हादसा हुआ। जिस कार में ये लोग बैठे हुए थे उसे रायबरेली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में जहां गैंगरेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई वहीं गाड़ी में सवार वकील और पीड़िता को काफी गंभीर चोट आई है और उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।