Drug-Free India Campaign के तहत सभी नागरिकों को ऐप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा

0
374

Aaj Samaj (आज समाज),Drug-Free India Campaign,पानीपत : उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में फैली नशे जैसी घातक बीमारी को जड़ मूल से खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी नागरिकों को ऐप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसमें एनएमबीए ऐप के प्रयोग को जिले में बढ़ाया जाएगा व इसके माध्यम से लोगों को नशे मुक्त का संदेश दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड कर इस अभियान का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की भी इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि नशे जैसी घातक बीमारी से आम व्यक्ति को बचा जा सके।