Amritsar Crime News : 10 किलो हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0
104
Amritsar Crime News : 10 किलो हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
Amritsar Crime News : 10 किलो हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों से एक लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार सीआई टीम ने विदेश-आधारित तस्कर जस्सा द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नार्काे-तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 10 किलो हेरोइन और 1 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। यह जानकारी देते हुए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के मजीठा रोड स्थित इंद्रा कॉलोनी निवासी गुरपिंदर सिंह और अमृतसर के चक्क मिश्री खान के निवासी साजन के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विदेश-आधारित आरोपी जस्सा नशों और हथियारों का तस्कर है, जो पुलिस को थाना एसएसओसी अमृतसर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट और असला एक्ट के तहत कई केसों में वांछित है।

सीआई अमृतसर ने 10 दिन में तीसरा गिरोह पकड़ा

गौरतलब है कि सीआई अमृतसर द्वारा पिछले दस दिनों में बेनकाब किया गया यह तीसरा मॉड्यूल है, जिसे विदेश आधारित तस्कर जस्सा द्वारा चलाया जा रहा था। इससे पहले उक्त तस्कर जस्सा के गुर्गे अभिषेक को सात पिस्तौलों और 1.5 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया गया था और इसके कुछ दिन बाद पुलिस टीमों ने जस्सा के फरार साथी जोधबीर सिंह उर्फ जोधा के ठिकाने से 5 किलो हेरोइन बरामद की थी।

डीजीपी ने कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए बताया कि पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि आरोपी गुरपिंदर और साजन अमृतसर के ऐस्कार्ट अस्पताल के पास बाईपास वाले इलाके में किसी दूसरे पक्ष को हेरोइन की बड़ी खेप पहुंचाने जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों ने प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में आॅपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे अपने मोटरसाइकिल पर खेप की डिलीवरी करने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Conflict : आज दोहरी जंग लड़ने को मजबूर पंजाब : मान