Punjab Crime News : बटाला में दो किलो आईईडी, चार हैंड ग्रेनेड बरामद

0
57
Punjab Crime News : बटाला में दो किलो आईईडी, चार हैंड ग्रेनेड बरामद
Punjab Crime News : बटाला में दो किलो आईईडी, चार हैंड ग्रेनेड बरामद

पंजाब पुलिस ने टाली बड़ी आतंकी साजिश, एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस

Punjab Crime News (आज समाज), बटाला : पंजाब पुलिस ने एक बार फिर से मुस्तैदी से काम करते हुए प्रदेश में होने जा रही एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने चार हैंड ग्रेनेड और दो किलो आईईडी बरामद की है। पुलिस ने यह सारा विस्फोटक बटाला के गांव बलापुर के पास से बरामद किया है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हालांकि यह स्पष्ट है कि पूरी साजिश सीमा पार से रची गई थी।

विदेश में बैठे बीकेआई आंतकी दे रहे निर्देश

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरी वारदात की साजिश ब्रिटेन में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोड़िया द्वारा रची जा रही थी। इसके पीछे पाकिस्तान स्थित आईएसआई समर्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ बताया जा रहा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि बरामदगी के बाद बटाला पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

19 अगस्त को भी हुई थी गिरफ्तारी

ज्ञात रहे कि 19 अगस्त को भी पुलिस ने हैंड ग्रेनेड के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। वह सफलता काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार की बाद और उनसे की गई पूछताछ के आधार पर की थी। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक 86पी हैंड-ग्रेनेड बरामद किया था। ज्ञात रहे कि पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले में शामिल बीकेआई मॉड्यूल के पांच सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया था। इनमें ऋतिक नरोलिया और सोनू कुमार उर्फ काली के साथ तीन नाबालिग आरोपी शामिल थे। उस समय पुलिस ने एक 86पी हैंड-ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल भी बरामद की थी।

पंजाब की शांति भंग नहीं होने देंगे : डीजीपी

डीजीपी गौरव यादव ने प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस ऐसी किसी भी कार्रवाई को अंजाम देने की इजाजत किसी को नहीं देगी जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग हो। उन्होंने कहा कि जो आतंकी विदेश में बैठकर ऐसा करने की सोच रखते हैं प्रदेश पुलिस की इस तरह की सफलता उन लोगों को कड़ा संदेश हैं।