Punjab News Update : फिरोजपुर में पानी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे

0
104
Punjab News Update : फिरोजपुर में पानी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे
Punjab News Update : फिरोजपुर में पानी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे दंपति, असंतुलित होकर नहर में गिरी

Punjab News Update (आज समाज), फिरोजपुर : फिरोजपुर के जीरा में नहर के तेज पानी के बहाव में दो मासूम बच्चे बह गए। जिसके बाद काफी देर तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक दंपति अपने बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही बाइक नहर के पास पहुंची तो किसी कारण वश असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। नहर में गिरने से दोनों मासूम पानी के तेज बहाव में बह गए।

हालांकि पति और पत्नी किसी तरह पानी से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। घटना जीरा के गांव वरपाला के नजदीक हुई है। नहर के पानी में दंपति का चार साल बेटा और दो वर्षीय बेटी तेज बहाव में बह गए । सूचना मिलते ही एसडीएम जीरा गुरमीत सिंह मौके पर पहुंच गए। गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं।

पुल पर कीचड़ होने के चलते हुआ हादसा

पीड़ित जसवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर फिरोजपुर से अपने गांव वरपाला की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वरपाला की तरफ से गुजरती सरहिंद नहर के पुल से बाइक से निकल रहे थे, पुल पर बहुत कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। पुल के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल नहीं लगी होने के चलते उसके दोनों बच्चे और पत्नी नहर में गिर गए। उन तीनों को बचाने के लिए वह भी नहर में कूद गए। बड़ी मुश्किल से वह पत्नी को बचा सका।

इधर बठिंडा में नहर में गिरी कार, सभी 11 लोग बचाए

वहीं एक अन्य हादसे में बठिंडा के बहमन पुल के पास बुधवार सुबह एक कार नहर में गिर गई। कार में सवार एक ही परिवार के 11 सदस्य, जिनमें छह बच्चे और पांच बड़े शामिल थे, अचानक होंडा अमेज कार के बेकाबू होने के कारण नहर में गिर गए। वहीं, पास में खड़े पीसीआर के पंजाब पुलिसकर्मी जसवंत सिंह ने दिलेरी दिखाते हुए नहर में कूदकर कार सवार बच्चों एवं बड़ों को बाहर निकाला। इससे सभी की जान बच गई। जिस पुलिस कर्मी ने नहर में छलांग लगाकर सभी की जान बचाई उसे तैरना तक नहीं आता था, लेकिन डूबते हुए बच्चों में पुलिसकर्मी को अपनी बेटी दिखाई दी तो तुरंत नहर में छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब टेक्सटाइल सेक्टर में होगा सुधार : संजीव अरोड़ा