Chandigarh News(आज समाज नेटवर्क ) चंडीगढ़। ऊर्जा प्रबंधन प्रकोष्ठ राज्य नामित एजेंसी इंजीनियरिंग विभाग, चंडीगढ़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत मिशन की राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण अभियान आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम 2 अक्तूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को समर्पित है।इस अवसर पर चंडीगढ़ के मुख्य अभियंता, ई. सी. बी. ओझा तथा अधीक्षण अभियंता, ई. जिग्ना के. संघाड़िया ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई. सी. बी. ओझा ने बताया कि वृक्षारोपण “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के अंतर्गत किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सतत भविष्य की दिशा में वृक्षों के महत्व को रेखांकित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दक्षता के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखे गए उपकरण व यंत्र बेहतर ढंग से कार्य करते हैं।
यह भी पढ़े:- Chandigarh News : जीरकपुर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, बलटाना की सड़क बनी कूड़े का डंपिंग ग्राउंड