आज समाज नेटवर्क, जींद:
Tractor and Bus Collide: उचाना से बड़ौदा जा रहे सरिया से लोडिंग ट्रैक्टर और नरवाना से जींद जा रही बस की टक्कर हो गई। सांई मंदिर के पास डिवाइडर से अचानक एक पशु के सामने आने से ट्रैक्टर बेकाबू हो गया।
ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया
ट्राली में भारी वजन होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। जानकारी के अनुसार पीछे से आ रही प्राइवेट बस के चालक ने ट्रैक्टर को बेकाबू होते देख तुरंत ब्रेक लगा दी। हालांकि बस की हल्की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। दोनों वाहनों की गति धीमी होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सभी यात्री सुरक्षित Tractor and Bus Collide
बस यूनियन के पदाधिकारी जगत पालवां ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह घर बनाने की सामग्री लेकर जा रहा था। दोनों वाहनों की कम गति के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई